प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत में ग्यारह वार्ड के तीन दर्जन वार्ड सदस्य पद के दावेदार, चार मुखिया पद के दावेदार, पांच पंचायत समिति सदस्य पद के दावेदार प्रत्याशी चुनाव मैदान के डटे हुए हैं। सभी ने पुरे पंचायत में सघन जनसंपर्क चलाना शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि, चुनाव का अब से मात्र तीन दिन शेष रह गया है। यहां मुखिया प्रत्याशी बतौर पूर्व मुखिया निशा देवी के पति अक्लेश्वर ठाकुर उर्फ झगरू ने 10 मई को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान एक मुलाकात में बताया कि वे पत्नी (पूर्व मुखिया) द्वारा किए गये विकास कार्यों को आधार मानकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने विश्वाश जताया कि उन्हें यहां के ग्रामीणों पर पूरा भरोसा है।
250 total views, 1 views today