ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट पंचायत भवन में 11 जुलाई को नव निर्वाचित मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंसस अजित कुमार पांडेय एवं सभी वार्ड सदस्यों ने पंचायत के सभी डीलरों और आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और सहिया के बैठक की। बैठक में पंचायत क्षेत्र में चल रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली।
बैठक में उपस्थित सभी डीलरों को सख्त निर्देश दिया गया कि जितने राशन कार्डधारी है, उसे उतना उचित राशन दिया जाय। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों के पास लिखित शिकायत कर दिया जयेगा। जिसकी जिम्मेदारी वह स्वयं होंगे।
साथ हीं कहा गया कि सभी डीलर अपने अपने सूचना पट्ट पर किस माह का राशन वितरण कर रहे है अवश्य लिखें, ताकि किसी को कोई संकोच नही रहेगा। बैठक में आंगनबाड़ी, सेविका को लाभुकों को पुरा आहार वितरण करने का निर्देश दिया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने में मूलभूत समस्या पानी एवं शौचालय से भी सेविका ने मुखिया को अवगत कराया। बैठक में पंचायत सेवक घलटू प्रमाणिक, संतोष श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य मैजूद थे।
338 total views, 1 views today