ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य आदि ने 25 अगस्त को तेनुघाट इंटर कॉलेज का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में कॉलेज की कई समस्याओं से अवगत हुए।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, पंचायत सचिव घलटू प्रमाणिक, वार्ड सदस्या शोभा देवी और शिव शंकर यादव के द्वारा तेनुघाट इंटर कॉलेज के प्रचार्य गोविंद नायक के साथ बैठक कर कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। उसके बाद यथा संभव मदद करने का भी आश्वासन मुखिया ने प्राचार्य को दी।
बताया जाता है कि जन प्रतिनिधियों द्वारा तत्कालीन कॉलेज परिसर में एक सुलभ सौचालय एवं पीसीसी पथ बनाने का भी आश्वासन दिया गया। इस मौके पर कॉलेज के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
निरिक्षण के क्रम में तेनुघाट पंचायत के सभी आंगन बाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। सभी आंगन बाड़ी में रख रखाव एवं बच्चों की कम उपस्थिति देख सेंटर पर सेविका एवं सहायिका से नाराजगी व्यक्त करने के बाद सेंटर में सुधार लाने की सख्त चेतावनी सेविकाओं को दी गयी।
288 total views, 1 views today