सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड तथा ओडीसा सीमा पर पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में सारंडा वन क्षेत्र स्थित अत्यंत पवित्र एवं लोकप्रिय छोटानगरा शिव मंदिर में शिव भक्तों में काफी लोकप्रिय है। श्रावण मास की तीसरी सोमवारी 5 अगस्त को शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
जानकारी के अनुसार छोटानागरा स्थित शिव मंदिर में पूर्ण श्रद्धा एवं स्नेह के साथ श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर के सामने छोटा नगाड़ा एवं बड़ा नगाड़ा दो अलग-अलग मंदिरों के अंदर रखी गई है। क्षेत्र के आदिवासियों में लोकप्रिय नगाड़ा की भी पूजा पूरे मन से श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है।
इस अवसर पर शिव मंदिर के भीतर दो-दो शिवलिंग की पूजा की जाती है। पूजा में श्रद्धालुओं की मन्नते पूरी होने से यहां के मंदिर को चमत्कारिक मानते हुए श्रद्धालूगण पूरे सावन माह में शिव दर्शन को विभिन्न क्षेत्र से आते रहते हैं।
रहिवासियों में अटूट विश्वास होने के कारण धीरे – धीर छोटानगरा शिव मंदिर क्षेत्र में दो शिव लिंग की एकसाथ पूजा चर्चे में है। क्षेत्रीय आदिवासी व पूर्ण श्रद्धा रखने वाले एक शिव भक्त साधु चरण सिद्धू के अनुसार शिव की महिमा अपरंपार है।
128 total views, 1 views today