अध्यक्ष पद का गुप्त मतदान प्रक्रिया से 2 मतों से छितरमल की जीत
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद मे फुसरो के अग्रसेन भवन में मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो के अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव किया गया। चुनाव में गुप्त मतदान प्रक्रिया से मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मित्तल एवं आनंद गोयल की देखरेख में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें 2 मत से छितरमल अग्रवाल विजय घोषित किए गए।
मुख्य चुनाव अधिकारी ओम प्रकाश अग्रवाल द्वारा छितरमल को विजय घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया। बता दे कि, मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो में फुसरो, करगली, गोमिया, कथारा एवं चंद्रपुरा के कुल 90 आजीवन सदस्यों में 74 सदस्यों ने अपने मतों का प्रयोग किया। जिसमे छितरमल बंसल को 38 और नेमीचंद गोयल को 36 मत मिले। मतदान कराने में चुनाव अधिकारी के अलावे आलोक अग्रवाल एवं भवानी अग्रवाल ने अपना सहयोग दिया।
प्रथम मतदाता के रूप में श्याम सुंदर अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मतदान केंद्र पर सुबह से ही समर्थकों की मौजदूगी रही। मौके पर कृष्ण कुमार चांडक, सुरेन्द्र कुमार खेमका, रोहित मित्तल, प्रेमराज गोयल, सुरेश बंसल, मीनू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकास मित्तल, राजेश राठी, मनोज खेतान, अमर चांडक, दीपक अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
55 total views, 55 views today