प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी एवं उत्तरी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मंदिर परिसर में आयोजित भोक्तापर्व उर्फ बिशुपर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल से कलाकारों द्वारा छऊनृत्य के दो ग्रुप के विभिन्न मुद्रा की झांकी, शिव-पार्वती, गणेश, कार्तिक, मां दुर्गा, काली, लक्ष्मी, श्रीगणेश आदि देवी, देवताओं के रूप में नृत्य प्रस्तुति का लुफ्त ग्रामीण श्रद्धालु रातभर जागकर उठाते रहे।
जानकारी के अनुसार भोक्ता पर्व के भोक्तियां 13 जून की प्रातः आग के अंगारे पर कूदते, उछलते दिखे। साथ ही पीठ पर नुकीले लोहे का कील ठोकवाकर पच्चीस फीट ऊंचे खूंटे व डांग पर झूलते देखे गए।
पट भोक्तिया में उमेश सिंह, राज भोक्तिया लखीराम मांझी, कमल सिंह, शनिचर सिंह आदि ने व्रत रखा एवं खुटे पर झूले। आयोजन को सफल बनाने में चलकरी दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा सोरेन, उत्तरी पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर, पूजा कमिटी के विश्वनाथ मांझी, अकला मांझी,आदि।
रामप्रसाद सोरेन, सुंदर मांझी, बुधन हांसदा, बबूचंद सोरेन, अमृत सोरेन, रामविलास मंडल, दुलीचंद, सुरेश, मंगल बास्के आदि सक्रिय रहे, जबकि पूजारी में गोवर्धन बाबा, सनातन बनर्जी, विक्की बनर्जी, लालू बनर्जी आदि ने पूजा का अनुष्ठान विधिपूर्वक संपन्न कराए।
268 total views, 1 views today