ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित पहाड़ी शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठीयारी महोत्सव एक सितंबर को पूरे धूम धाम और आस्था पूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर के पूजारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद उनकी छठीयारी भक्तगण के द्वारा मनाई गई। भगवान श्रीकृष्ण के छठीयारी पर महिलाओं ने जन्मोत्सव के गीत और सोहर गाकर कान्हा जी की पालना सजाकर इस महोत्सव को मनाया। महिलाओं द्वारा गाए गीत पर सभी श्रद्धालू झूमते नजर आए।
छठीयारी कार्यक्रम में भगवान लड्डू गोपाल को भोग लगाया गया। उसके बाद सभी उपस्थित जनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। छठीयारी कार्यक्रम में नीलम प्रसाद, मधु सिन्हा, संगीता साहा, विभा विश्वनाथन, सुषमा देवी, इंदू देवी, शालिनी देवी, ममता कटरियार, सुजाता प्रसाद, अर्चना गोस्वामी, उषा देवी, आशा देवी, रीना देवी, रंजू देवी, पूजा देवी, शोभा कुमारी, बीरेंद्र प्रसाद, दीपक सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, आदि।
संजय अंबस्ट, सुभाष कटरियार, वेंकट हरि विश्वनाथन, विनय कुमार सिन्हा, कुणाल कुमार, प्रताप कुमार, अजय अंबस्ट, पंकज सिंह, कृष कुमार, सत्यम कटरियार, छोटू कुमार, शिवम कटरियार, लाल बाबू, टुकटूक कुमार सहित अन्य कई भक्त गण मौजूद थे ।
53 total views, 1 views today