फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। छठ पर्व के अवसर पर जरीडीह एवं बालीडीह थाना (Jaruri and ballydih station) के हद में कनारी पश्चिमी पंचायत, तांतरी उत्तरी, तांतरी दक्षिणी, मानगो आदि पंचायतों में लोक आस्था का महापर्व सूर्य भगवान का व्रत छठ पूजा के पहले दिन संध्या अर्ध्य शांतिपूर्ण मनाया गया। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने की सूचना है।
विस्थापित रैयत संघ के महासचिव सरजू कुमार महतो ने इस अवसर पर कहा कि आस्था का पर्व छठ पूजा सूर्य का पूजा है। भगवान सूर्य से पहले दिन सूर्यास्त होने तक पानी में रहकर उनका नमन किया जाता है। इस महापर्व को जो भी परिवार करते हैं उन्हें बहुत ही साफ सफाई का ध्यान रखना होता है। मौके पर जरीडीह थाना प्रभारी कार्तिक महतो के साथ उनके जवानों ने तांतरी दक्षिणी पंचायत के छठ घाट में बराबर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए नहर तालाब में दोपहर 3 बजे से पहले प्रशासन दुरुस्त कर फ्लैग मार्च किया। ताकि किसी भी महिला एवं बाल बच्चे के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो। साथ में फुसरो से जैनामोड मार्ग पर यातायात के एक ओर से पास करने की व्यवस्था की। थाना प्रभारी बालीडीह ने अपने क्षेत्र कनारी पश्चिमी पंचायत में नहर पर हमेशा नजर जमाए रखें। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके। अगले दिन सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ सूर्य आराधना कर छठ पूजा की समाप्ति हो जाएगी।
361 total views, 1 views today