जगह-जगह आस्था की डुबकी से सराबोर दिखा छठ घाट
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में छठ पर्व धूम-धाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को नमन कर सुख, समृद्धि व् शांति की कामना की।
जानकारी के अनुसार लोक आस्था का महा पर्व छठ के अंतिम दिवस 20 नवंबर की प्रतः बेला व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद उनकी और मां छठी मैया की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद व्रत का पारण किया।
बता दें कि, यह व्रत कुल 36 घंटे का था। जिसे व्रती महिलाओं ने छठ पूजा के समापन के बाद खोला है। बेरमो कोयलांचल में हजारो की संख्या में व्रती महिलाओं ने जगह-जगह घाटों पर अपनी आस्था की उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस अवसर पर गिरिडीह सासंद, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता व बीएंडके जीएम एम के राव, भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, डॉ उषा सिंह, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, मजदूर नेता गिरजा शंकर पांडेय, ट्रांसपोर्टर रिशु पांडेय, भोला सिंह, राजू सिंह, तरुण सिंह, आदि।
मीनू अग्रवाल, सुरेंद्र खेमका, फुसरो व्यवसायी संघ के आर उनेश, ढ़ोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ मनोज कुमार सिंह, के आर सत्यार्थी, रंजीत कुमार व शैलेश प्रसाद थाना प्रभारी अशोक कुमार, सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉक्टर शकुंतला कुमार सहित हजारो रहिवासियों ने छठ घाट पहुंचकर उदियमान भगवान भास्कर को नमन किया।
यहां आर उनेश, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सुभाष बरनवाल, अमरनाथ मिश्रा, शंकर सिंह आदि का योगदान रहा। करगली गेट में तापस क्लब और फुसरो-हिंदुस्तान पुल दामोदर नदी छठ घाट में न्यू स्टार क्लब द्वारा अपने सहयोगियों के साथ छठ घाट सजाकर फल वितरण किया गया।
यहां विजय सिंह, प्रसादी महतो, अनिल गुप्ता, शंभू यादव, धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, घनश्याम प्रसाद, रमेश स्वर्णकार आदि ने सेवा दिया। मारवाड़ी युवा मंच के दिलीप गोयल, पिंटू राईका, दीपक अग्रवाल, छितरमल अग्रवाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
156 total views, 1 views today