प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। लोक आस्था से जुड़े महापर्व छठ 11 नवंबर को सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व बीते 10 नवंबर की संध्या सूर्यास्त के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
इस अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट, सरहचीया, घरवाटांड़, चांपी और आसपास के क्षेत्रों में दामोदर नदी तट पर छठ व्रती पहुंची और बड़े हर्ष उल्लास के साथ भगवान सूर्य को पहला दिया।
अर्ध्य देते समय अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार भी दामोदर नदी तट पहुंचे और अर्ध्य दिया। वहीं गोमिया विधायक ने भी तेनुघाट, सरहचीया आदि छठ घाट पर जाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।
345 total views, 1 views today