एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर गिरिडीह (Giridih) के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय (Ravindra kumar pandey), बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, सीसीएल के सीएमडी की धर्म पत्नी विमला प्रसाद, ढोरी महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल और बीएंडके जीएम एम के राव ने पत्नी और बच्चों के संग भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ आस्था का महापर्व 11 नवंबर को संपन्न हो गया। दामोदर नदी घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। जीएम मनोज कुमार अग्रवाल और बीएंडके जीएम एम के राव ने पत्नी व बच्चों संग करगली गेट घुटियाटांड़ में अर्घ्य दिया।
विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने करगली छठ घाट और पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने फुसरो अपने आवास में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। ट्रांसपोर्टर रिशु पांडेय, भोला सिंह और मुन्ना सिंह सहित फुसरो नगर के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।
बेरमो के विभिन्न घाटों पर बीते 10 नवंबर की संध्या डूबते और 11 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। ज्ञात हो कि अस्ताचलगामी छठ के अवसर पर दोपहर से ही श्रद्धालुओं एवं व्रतियों का छठ घाटों पर तांता लगा रहा।
सबसे ज्यादा भीड़ बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार, करगली गेट, रामविलास स्कूल, फुसरो हिंदुस्तान पूल व पिछरी स्थित दामोदर नदी के छठ घाट में देखने को मिला।
कोनार नदी के छठ घाटों एवं स्थानीय जोड़ियां, पोखर जल कुंडों में भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिए गए। सुख समृद्धि की कामना के लिए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। आस्था का यह विहंगम दृश्य देखते बन रही थी।
हर कोई आस्था के इस नजारा को अपने अपने तरीके से मोबाइल में कैद करने की जुगत में थे। वही विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद थी। बीएंडके ऑफिसर एसोसिएशन की ओर से यहां शुद्ध जल, व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गई।
524 total views, 1 views today