प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के विभिन्न पंचायत के हद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था व सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ का 11 नवंबर को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के साथ समापन किया गया।
इस अवसर पर अंगवाली स्थित दामोदर नदी तट के छठ घाट पर बीते 10 नवंबर की सांयकाल तथा 11 नवंबर के प्रातः व्रतधारी परिवार तथा श्रद्धालु काफी संख्या में यहां पर पहुंचे। उत्साह के साथ बच्चे पटाखे फोड़ने में मशगूल थे।
पेटरवार पुलिस टीम ने नदी, खांजो आदि घाटों का निरीक्षण किया और व्यवस्था की सराहना की। अंगवाली के दामोदर पुल के निकट पेटरवार थाना के अवर निरीक्षक चंदन भारती, केसी सुंडी के साथ गौरीनाथ कपरदार, सत्यजीत मिश्रा, अजीत रविदास, सचिन मिश्रा,
अजय जयसवाल, दामोदर मिश्रा, ललन सोनी, हिमाचल मिश्रा, पवन कमार, संतन मिश्रा, अनिल मिश्रा, गौतम पाल, विकास नाथ पाल, भोला डे, प्रेमकुमार सोनी, संदीप मिश्रा, डा सोहन आदि गणमान्य उपस्थित थे।
178 total views, 1 views today