सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ मनानी चाहिए-स्मिता गिरी
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा एवं बड़ाजामदा सहित आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व की तैयारी पूरे श्रद्धा व उल्लास के साथ हो रही है। इसे लेकर 28 अक्टूबर को क्षेत्र के छठव्रतियों द्वारा गेहूँ सुखाकर कद्दू भात का भोग रुपी प्रसाद उपलब्ध कराया गया।
हिन्दू आस्था एवं पवित्रता का महापर्व छठ पर्व का एक आनंदायक वातावरण टोपापी गुवा मुख्य महाप्रबंधक सेल विपिन कुमार गिरी के आवास में बनी छठ के स्वनिर्मित जलाशय में अर्ग देने की तैयारी के साथ देखा गया।
महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी के द्वारा जन कल्याण व रहिवासियों की खुशहाली के लिए व्रत की शुरुआत की गई।पूजा कर रही सेल सम्बद्ध महिला समिति गुआ की अध्यक्षा
स्मिता गिरी ने श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान सूर्य की शक्ति अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि मानव के उत्थान एवं उनके वांछित मनोकामनाओं को पूरा करने, शारीरिक कष्ट, रोग व अन्य बीमारियों को हरण करने में भगवान सूर्य की महिमा अपरंपार है।
मुख्य महाप्रबंधक सेल विपिन कुमार गिरी ने कहा कि पूरे पवित्रता एवं सहयोग के साथ परिवार के सभी सदस्यों को एकजुट हो इस पर्व को कर, जन कल्याण के लिए कामना करनी चाहिए।
178 total views, 2 views today