प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। गिरिडीह जिला (Giridih distric) में धूमधाम पूर्वक छठ पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न छठ घाटों पर केन्द्र व् राज्य सरकार (State government) के निर्देश के आलोक में सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए व्रत धारियों ने व्रत पुर्ण किया।
छठ के अवसर पर पर गिरिडीह जिला के हद में सिरसिया स्थित उसरी नदी तट पर व्रतधारियों ने गत 20 नवंबर की संध्या अस्ताचलगामी तथा 21 नवंबर की सुबह उदीयमान सुर्य देव को अर्घ देकर चार दिनों तक चलने वाली इस महापर्व को पुर्ण किया। मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। छठ पर्व के अवसर पर सिरसिया स्थित उसरी नदी छठ घाट पर कन्हैया राम परिवार सहित लोग एवं पेन्टर प्रकाश राम परिवार सहित गणमान्यों का अहम योगदान रहा।
516 total views, 1 views today