प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पूरे पेटरवार प्रखंड में सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व का 20 नवंबर को प्रातः भगवान भास्कर को अंतिम अर्घ्य अर्पण के साथ विधिवत समापन हो गया।
जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्रों के अलावे ग्रामीण क्षेत्र यथा पिछरी, अंगवाली, राजाटांड़, खेडो, चलकरी, चांदो आदि गांव के व्रतधारी दामोदर नदी तट तो कई परिवार खांजो नदी तट पर सूर्यदेव को बीते 19 नवंबर की शाम व 20 नवंबर को प्रातः अर्घ्य अर्पित किए। नदी घाट पर झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी सहित सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचकर फल आदि पर दूध व् जल अर्पित किया।
इसके पूर्व आचार्यों द्वारा सजाए गये सूप, डाला की पूजा अर्चना किया गया। नदी तट पर पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो, अन्य घाटों पर सीओ अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी विनय कुमार अपनी टीम के साथ जायजा ले रहे थे। इस अवसर पर अंगवाली मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, समाजसेवी सत्यजीत मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा आदि टीम में साथ थे।
185 total views, 1 views today