प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। विभागीय निर्देश के आलोक में 18 सितंबर को छपरा नगर निगम के राजेंद्र स्टेडियम से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय द्वारा संयुक्त
रुप से किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं सफाई कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाया गया। उसके बाद सभी गणमान्य, सफाई कर्मियों तथा अन्य कर्मियों ने राजेंद्र स्टेडियम से फ्लैग मार्च निकालकर राजेंद्र सरोवर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम से जन – जागरूकता फैलाते और जन जागरण करते हुए राजेंद्र सरोवर में सभी घाटों की साफ सफाई की।
बताया जाता है कि राजेंद्र सरोवर में स्थानीय विद्यायक, महापौर, उप महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा साफ -सफाई की गयी और सभी को स्वच्छता के प्रति सन्देश दिया गया की आप अपने आस पास साफ-सफाई करें और दूसरों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में विधायक, महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, सभी नगर निगम कर्मी एवं सभी सफाई कर्मी शामिल हुए।
डीडीसी ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
इस अवसर पर सारण के उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय परिसर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ स्वच्छता संदेशों से सुसज्जित है एवं रथ पर आडियो एवं विडियो की सुविधा उपलब्ध है।
रथ द्वारा प्रतिदिन तीन स्थलों पर कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन मानस में जागरूकता पैदा किया जायेगा। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण उपस्थित थे।
77 total views, 1 views today