एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सिक्ख पंथ के पांचवे गुरु पंथ रक्षक गुरु अर्जुन देव के शहादत दिवस को लेकर 10 जून को बोकारो जिला के विभिन्न गुरद्वारों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह गुरद्वारे में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह गुरद्वारा प्रबंध कमिटी के सौजन्य से 10 जून की सुबह गुरद्वारा परिसर में सबद कीर्तन के बाद सेवादारों द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ तथा अरदास के बाद गुरद्वारा में आये तमाम जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
बताया जाता है कि इस अवसर पर सेवादार शार्दुल सिंह, सरजीत सिंह, अवतार सिंह, रणदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, करण सिंह आदि द्वारा जारंगडीह बाजार सड़क किनारे छबील आयोजित कर उक्त मार्ग से गुजर रहे छोटे-बड़े वाहन चालकों, सवारों तथा राहगीरों के बीच मीठा शरबत तथा चना का वितरण किया गया।
सिक्खों के पांचवे गुरु गुरू अर्जून देव के शहीदी दिवस पर रात्रि बेला में जारंगडीह गुरुद्वारा में गुरद्वारा प्रबंध कमिटी झारखंड प्रदेश सचिव गुरनाम सिंह द्वारा संगत कर सबद पाठ तथा गुरु अर्जुन देव की शहादत से जुड़ी बातों को बताया गया तथा सबद कीर्तन व् जयकारा लगाया गया।
इस अवसर पर गुरनाम सिंह ने आगन्तुको से सबद कीर्तन तथा पाठ के बीच मोबाइल न चलाने तथा मोबाइल को साइलेंट मोड पर रखने की अपील की। साथ हीं कहा कि इससे ध्यान भंग होता है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 30 मई 1696 को सिक्ख पंथ के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव ने अपने पंथ की रक्षा के लिए मुगलो के आगे घुटने नहीं टेका था, जिसके कारण मुगल शासक द्वारा क्रूर तरीके से उनकी हत्या कर दी गयी थी। इसीलिए उनकी शहादत को भूलना हम सबों के लिए नामुमकिन है।
गुरु अर्जुन देव के शहादत दिवस पर रात्रि में गुरद्वारा परिसर में लंगर का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान गुरुनाम सिंह, वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार, निशान सिंह, सतनाम सिंह, शार्दुल सिंह, सरजीत सिंह, मनदीप सिंह, अमनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह, लक्ष्मी कौर, जसवीर कौर, कोमल कौर, दलजीत कौर, प्रिंटी कौर, आदि।
गुरप्रीत कौर, निशा कौर, रजनी कौर, प्रकाश कौर, कमलजीत कौर, सखविंदर कौर, शैली, हैपी सिंह, चरणजीत सिंह बिट्टू, करण, गुरनीत सिंह, प्रीत, छोटू, हैपी सिंह, रवि प्रसाद गुप्ता, अरविंद, पवन भाटिया, हर्षित आदि उपस्थित थे।
157 total views, 1 views today