पुणे में बजाज ऑटो ने लॉन्च किया अनोखी बाइक 3 वेरिएंट्स के साथ
प्रहरी संवाददाता/पुणे-मुंबई। बजाज ऑटो थ्री -व्हीलर कंपनी ने अब तक की सबसे सुंदर सस्ता और टिकाऊ टू-व्हीलर मोटर सायकल लॉन्च किया है। चेतक’ फ्लैगशिप 35 सीरीज अपने आप में अनोखा मॉडल है। बजाज चेतक’ फ्लैगशिप 35 सीरीज तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें नई फ्लोरबोर्ड बैटरी, उन्नत तकनीक और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स आदि शामिल हैं। दुनिया की सबसे मूल्यवान और भारत में सबसे अधिक बिकने वाली टू-व्हीलर मोटर सायकल बजाज ही है l इस कंपनी ने हर उम्र के लोगों के अनुकूल ही अपने प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारती है।
बेस्ट राइड्स की पहली पसंद बना चेतक ’35 सीरीज
बजाज चेतक ’35 सीरीज’ में 3.5 kWh क्षमता की शक्तिशाली बैटरी है। चेतक 3501, 3502 और 3503 मॉडल खास तौर पर आरामदायक राइडिंग, बड़े बूट स्पेस और कम चार्जिंग समय के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इससे राइडर्स को लंबी दूरी तय करने, ज्यादा सामान ले जाने और अगली राइड के लिए जल्दी तैयार होने की सुविधा मिलती है। यह सबसे ज्यादा रेंज 153 किमी की बेहतर रेंज उपलब्ध कराती है।
इसे केवल 3 घंटे में 0-80% चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक में सबसे बड़ा बूट स्पेस है, नई फ्लोरबोर्ड बैटरियों की वजह से 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है, जो इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टोरेज है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट टचस्क्रीन कंसोलः इंटीग्रेटेड नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, डॉक्यूमेंट स्टोरेज और कॉल हैंडलिंग जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं। सुरक्षा की दृष्टि से रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, गाइड-मी-होम लाइट्स, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट और एक्सीडेंट डिटेक्शन भी लगाया गया है।
युवाओं को ध्यान में रखकर की गई डिजाइन
चेतक ’35 सीरीज’ के लॉन्च पर बजाज ऑटो के अर्बनाईट बिजनेस युनिट के अध्यक्ष एरिक वास ने कहा, “चेतक ’35 सीरीज’ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में लगातार प्रगति का प्रतीक है। हमने हाल के महीनों में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। यह फ्लैगशिप सीरीज खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक और नियो-क्लासिक स्टाइल का बेहतरीन संयोजन है। हमारी व्यापक प्रोडक्ट रेंज के कारण अब हर राइडर के लिए एक चेतक उपलब्ध है।
Tegs: #Chetak-35-series-the-popular-choice-of-brilliant-people
41 total views, 9 views today