चेंबूर का चरई तालाब!

बन सकता है

बीमारियों का हॉट स्पोर्ट

वार्ड ऑफिसर मोटे का सौतेला रवैया

मुश्ताक खान/मुंबई। मनपा की लापरवाहियों के कारण चेंबूर का चरई तालाब खतरनाक बीमारियों का हॉट स्पोर्ट (Hot sport of dangerous diseases) बन सकता है। चूंकि इस तालाब में विभिन्न प्रकार के रोग जीवाणुओं को सहज ही देखा जा सकता है। जो कि अनहोनी बीमारियों का संकेत हैं।

ऐसे में समय रहते इसकी सफाई नहीं हुई तो खतरनाक बिमारी फैलने इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि विभिन्न त्योहारों में मूर्तियों का विसर्जन इसी तालाब में हुआ है। इसके अलावा हर दिन आस्थावान मुम्बईकर भगवान को चढ़ाया गया फूल इसी तालाब में डालते हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को दैनिक दबंग दुनिया के संवाददाता ने चेंबूर के चरई तालाब का दौरा किया। संवाददाता के इस दौरे ने मनपा एम पश्चिम विभाग के गार्डन,ट्री एवं मेंटेनेंस विभाग के निकम्मे व लापरवाह अभियंताओं की लापरवाही पर सवाल खड़े किये हैं।

संवाददाता के अनुसार हाल ही में संम्पन्न हुए गणेशोउत्सव, दशहरा, विश्वकर्मा पूजा आदि त्योहारों की मूर्तियों का विसर्जन इसी तालाब में किया गया है। इसके अलावा क्षेत्र के नागरिकों के दुकान व मकान से निकलने वाली पूजा सामग्री को भी यहां की जनता इसी तालाब में डालती है। जिसके कारण पूरे तालाब में गंदगी फैला हुआ है।

इसके अलावा इस तालाब का पानी मौजूद समय मे हरा हो गया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के रोग जीवाणुओं का घर बन गया है। यही जीवाणु विभिन्न जानलेवा रोग का कारण बनेंगे। इस मुद्दे पर मनपा एम पश्चिम विभाग के वार्ड ऑफिस विश्वास मोटे से संपर्क करने की कोशिश की गई ,लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।

इसके वार्ड में पहुंच कर मिलने की कोशिश की गई तो उनकी पीए ने बताया कि आप सोमवार को मिल सकते हो। वहीं थोड़ी देर इंतजार करने पर पता चला कि आम लोग या रिपोर्टर और सामाजिक कार्यकर्ता सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही मिल सकते हैं।

जबकि इस परिसर के बिल्डर और ठेकेदार जब चाहे उनसे मिल सकते हैं। बहरहाल नगरसेवकों की गैरमौजूदगी में वॉर्ड ऑफिसर (Ward Officer) बेलगाम हो गए हैं। उनके निकम्मेपन के कारण इस वार्ड में अवैध निर्माण भी बेलगाम हो गया है।

 126 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *