2 स्थलों पर हुआ 976 गणपति प्रतिमा का विसर्जन
मुश्ताक खान/मुंबई। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव को लेकर भक्तों और श्रद्धालुओं में गजब की चाहत है, कुछ ऐसी ही स्थित देश और दुनिया के अनेक शहरों में भी है। हर्षोल्लास के साथ चल रहे “गणेशोत्सव” के दौरान, चेंबूर पुलिस की देख – रेख में पांच दिनों की गणपति के बाद कुल 976 गणेश प्रतिमा का विसर्जन चरई तालाब व गांधी मैदान के कृत्रिम तालाब में कराया गया।
कोरोना के कारण करीब दो वर्षों बाद देशवासियों में महाराष्ट्र के सबसे बड़े व महत्वपूर्ण त्यौहार “गणेशोत्सव” हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। मुंबई और उपनगरों के सभी छोटे बड़े उत्सव मंडलों में आम जनता के साथ – साथ नेता और अभिनेता भी बप्पा के दर्शन के लिए कतार में देखे जा सकते हैं।
इस कड़ी में चेंबूर पुलिस स्टेशन की हद में दो स्थानों पर 976 से अधिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इनमें 13 सार्वजानिक विसर्जन हैं। विसर्जन के दौरान एसीपी जगदेव कलापड और सीनियर पी आई जयकुमार शूर्यवंशी (ACP Jagdev Kalapad and Senior PI Jayakumar Shooravanshi) की सक्रियता के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घाटी।
उल्लेखनीय है कि चेंबूर पुलिस के एसीपी जगदेव कलापड और सीनियर पी आई जयकुमार शूर्यवंशी ने विसर्जन से पूर्व चरई तालाब और गांधी मैदान के कृत्रिम तालाब का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने भगवन गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करने की अनुमति दी। विसर्जन स्थलों का जायजा लेने के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी पीआई, एपीआई और पीएसआई मौजूद थे।
इनमें क्राइम पीआई रंजीत जाधव, सुनील जाधव, मनीषा शिर्के और एपीआई अनिल शिरवले आदि का समावेश है। इस दौरान दोनों विसर्जन स्थलों पर तैनात अधिकारी और उनके मातहत काम करने वालों ने आम व खास सभी लोगों का भरपूर सहयोग किया।
विसर्जन के दौरान समाजसेवक मुरली पिल्ले भी मौजूद थे। बता दें कि गणपति बप्पा की प्रतिमा को जल रक्षकों ने आदर पूर्वक विसर्जित किया। इसे देख तालाब परिसर में जमा भीड़ में लोगों के गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष लगाया ,जिससे पूरा वातावरण गणेशमय हो गया।
319 total views, 1 views today