चेंबूर पुलिस ने एक गिरोह के 6 आरोपियों को किया तड़ीपार

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुंबई पुलिस की जोन 6 से विभिन्न अपराधिक मामलों में लिप्त गिरोह के सरगना और उसके 05 साथियों की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चेंबूर – गोवंडी परिसर में आतंक का पर्याय बने इस गिरोह को महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 55 के तहत तड़ीपार किया है।

इनमें सरगना के मुखिया अजय डैनियल कस्बे (23) और गिरोह के सदस्य ​​विजय डेनियल कस्बे (29), प्रफुल्ल लक्ष्मण तोरणे (29), राहुल विश्वास घोलप (23), अक्षय आनंद कांबले (23), आदित्य अंकुश डोंगरे (18) का समावेश है। इस गिरोह कि गिरफ्तारी से चेंबूर पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले अन्य गिरोह में हड़कंप मच गया है।

मुंबई पुलिस जोन 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत (Deputy Commissioner of Police Hemraj Singh Rajput) द्वारा जारी प्रेस नोट में खा गया है कि चेंबूर और गोवंडी पुलिस स्टेशन की हद में दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने और गंभीर चोट पहुंचाने, चोरी, जबरन चोरी, विरोध न करने, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरोह के सरगना अजय डैनियल कस्बे (23) और गिरोह के सदस्य ​​विजय डेनियल कस्बे (29), प्रफुल्ल लक्ष्मण तोरणे (29), राहुल विश्वास घोलप (23), अक्षय आनंद कांबले (23), आदित्य अंकुश डोंगरे (18) पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इन खतरनाक आरोपियों पर जानबूझकर हथियारों से चोट पहुंचाना, खतरनाक हथियार लेकर घूमना, अवैध रूप से हथियार रखना और हत्या के प्रयास, शांति भंग करने के इरादे से किसी भी सामान्य नागरिक का अपमान करना, नशीले पदार्थों का सेवन करना, बिना लाइसेंस के शराब रखना और सेवन करना, संदिग्ध परिस्थितियों में रात में इकट्ठा होना, निर्वासन आदेश का उल्लंघन करने पर कई गंभीर अपराध दर्ज किया गया है।

इस मुद्दे पर चेंबूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नागराज जी मजगे ने सुनवाई के के बाद इस आरोपियों के खिलाफ निंदा का प्रस्ताव पुलिस उपायुक्त को भेजा था। उक्त प्रस्ताव के मद्देनजर इस गिरोह के कुल 06 आरोपियों को महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 55 के तहत निर्वासित किया गया है।

 261 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *