धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत की पंसस मुन्नी देवी ने गरीबो को सरकार की योजना का लाभ समय पर मिले इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से लगी रहती है। जरूरतमंद का वृद्धा पेंशन हो, आवास हो एवं इनके दुख- सुख में हमेशा खड़ी रहती है।
ज्ञात हो कि, विष्णुगढ़ में पिछले कुछ महीनों पहले ढँगर टोली निवासी महिला की साँप काटने से मौत हुई थी। वजह वहाँ बिजली के तार की कमी थी, जिसकी वजह से अँधेरे में उस महिला को सांप ने काट लिया जब इसकी जानकारी पंसस मुन्नी देवी को मिली तो बिजली विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर तार की समस्या को पूरे दिन खड़ी होकर ठीक करवाया।
इसी कड़ी में पंसस मुन्नी देवी ने 27 नवंबर सरकार से प्राप्त कम्बल को दिव्यांग, वृद्ध एवं गरीबो के बीच घर-घर जाकर करीब 30 कम्बल वितरित की।
मौके पर मुख्य रूप से सुरेश राम, व्यास सिंह, विनोद राम, पवन प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, अशोक सिंह, शंकर गोस्वामी, बासुदेव प्रसाद, शब्बीर खान समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
289 total views, 1 views today