रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। भु-अर्जन विभाग द्वारा 3 अप्रैल को कसमार प्रखंड के हद में पंचायत सचिवालय सिंगपुर में शिविर लगाकर कागजातो की जांच की गई।
बताया जाता है कि भारत माला योजना के तहत नेमरा से बरलंगा कसमार तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण का मामला लंबित देखते हुए उक्त शिविर लगाया गया था, ताकि ज़मीन दाताओं को सही समय पर इसका भुगतान हो सके।
जानकारी के अनुसार बरलंगा स्थित सड़क निर्माण से जुड़े संवेदक द्वारा इस तरह का सराहनीय कदम उठाते हुए शिविर लगाने का काम किया गया। संवेदक की ओर से विकास तिवारी, अमीन सरोज कुमार उपस्थित होकर दावेदार सभी कागजात की जांच कर अंचल द्वारा भु-स्वामी को पत्र बनाकर जमा करने को कहा गया, ताकि समय पर उनके दावे का भुगतान हो सके।
184 total views, 3 views today