चेकिंग अभियान और सक्रियता से यात्रियों में टिकट खरीदने की बढ़ी प्रवृत्ति

लाल गाड़ी टिकट चेकिंग अभियान से यात्रियों में जागरूकता में वृद्धि

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सोनपुर रेल मंडल के हद में हाजीपुर-गोल्डिनगंज रेलखंड के बीच टिकट चेकिंग को सघन एवं प्रभावी बनाने के लिए चलाए जा रहे लाल गाड़ी टिकट चेकिंग अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

बताया जाता है कि 22 मई को हाजीपुर-गोल्डिनगंज रेल खंड पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान यात्रियों में उल्लेखनीय जागरूकता और सजगता देखी गई।अभियान के तहत लाल पट्टीयुक्त विशेष गाड़ी के साथ स्टेशनों पर रोके गए ट्रेनों में जब चेकिंग की गई, तो 450 यात्रियों ने वैध टिकट कटवाए, जबकि पिछले दिनों इसी खंड पर गोल्डिनगंज स्टेशन से मात्र 200 टिकटें कटी थीं।

यह 125 प्रतिशत की वृद्धि स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि चेकिंग अभियान की दृढ़ उपस्थिति और सक्रियता से यात्रियों में टिकट खरीदने की प्रवृत्ति बढ़ी है। इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के पीआरआई राम प्रताप सिंह ने बताया कि लाल गाड़ी एक प्रतीकात्मक टिकट चेकिंग अभियान गाड़ी है, जो ट्रेनों के साथ-साथ चलकर स्टेशनों पर रुकती है और यात्रियों में चेतना फैलाती है। उन्होंने बताया कि टिकट चेकिंग के दौरान यात्रियों में टिकट ना होने की स्थिति में भय और सजगता का माहौल देखा गया, जो आगामी समय में बिना टिकट यात्रा को कम करने में सहायक सिद्ध होगा। कहा कि प्रत्येक छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहराव कर यह अभियान टिकटिंग व्यवहार में सुधार ला रहा है।

पीआरआई सिंह ने बताया कि सोनपुर रेल मंडल द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान यात्रियों में ईमानदारी और उत्तरदायित्व की भावना विकसित कर रहा है। साथ ही रेलवे की अनारक्षित आय में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कहा कि हाजीपुर से गोल्डिनगंज के बीच इस तरह की नियमित सघन जांच यात्रियों को प्रेरित कर रही है कि वे स्वयं टिकट खरीद कर ही यात्रा करें।

उन्होंने बताया कि सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के नेतृत्व में सोनपुर मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस प्रकार के अभियान से न केवल रेलवे राजस्व में वृद्धि हो, बल्कि यात्रियों के बीच टिकटिंग व्यवहार में अनुशासन और नियमबद्धता भी कायम हो। बताया कि सोनपुर मंडल का यह सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे रेल प्रशासन और यात्रियों के बीच सक्रिय सहभागिता एवं पारदर्शिता बनी रहे।

 30 total views,  30 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *