एस. पी. सक्सेना/बोकारो। न्यायालय से चेक बाउंस मामले में फरार आरोपी को कथारा ओपी पुलिस ने 23 अगस्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र के महली बांध टोला कदलवा गजार रहिवासी 43 वर्षीय किशुन लाल सिंह बताया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भूड़कुड़वा वस्ती रहिवासी कामेश्वर यादव उर्फ ब्यासजी ने बताया कि आरोपी किशुन लाल सिंह द्वारा वर्ष 2017 में लेबर पेमेंट के नाम पर उससे कर्ज के तौर पर 1.40 लाख लिया गया था।
काफी दबाब के बाद उसे आरोपी द्वारा वर्ष 2018 में 1.10 लाख का चेक दिया गया। उक्त चेक को बैंक में जमा करने के बाद आरोपी के बैंक खाता में राशि नहीं रहने के कारण चेक बाउंस हो गया, जिससे वह काफी मानसिक प्रताड़ना से गुजरा।
यादव के अनुसार उसने आरोपी के खिलाफ तेनुघाट न्यायालय में मामला दर्ज कराया, इसके बाद न्यायालय द्वारा मामले में आरोपी के खिलाफ वारंट निर्गत करने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसे 23 अगस्त की सुबह कथारा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यादव के अनुसार उसका पैसा वापस मिल जायेगा तो वह मामला वापस ले लेगा। उसकी आरोपी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आये चेक बाउंस के आरोपी किशुन लाल सिंह के खिलाफ न्यायालय में वाद संख्या सीपी 1125/18, टीआर 3072/21, डीआर 296/15, टीआर 216/19, भादवि की धारा 467, 468, 471, 420 तथा 406 के तहत कई मामला दर्ज है, आदि।
जिसे आज चिकित्सा जांच के बाद तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम की अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया। आरोपी किशुन लाल सिंह को गिरफ्तार करने में कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक व् अन्य पुलिस कर्मियों का अहम योगदान रहा।
126 total views, 1 views today