राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का भी मेडिकल कराया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जरवा बस्ती रहिवासी एक 20 वर्षीय युवती द्वारा पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय एक युवक के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। वही आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक हेमंत महतो को 3 मई को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताई की अंतरजातीय होने के कारण युवक एवं उसके घर वाले शादी करने से इनकार कर रहे हैं। वही बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पीड़ित युवती का मेडिकल चेकअप भी 3 मई को ही करवाया है।
57 total views, 4 views today