प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की टीम ने 7 मार्च को अंगवाली दक्षिणी की में नवनिर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन का जायजा लिया। बताया जाता है कि शीघ्र ही उक्त भवन को संवेदक से हस्तातंरित कर शुभारम्भ किया जाना है।
बताया जाता है कि सीएचसी टीम द्वारा अंगवाली उत्तरी मे संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरिक्षण किया गया। यहाँ के ओपीडी, विभिन्न दस्तावेजों, दवा का रख-रखाव आदि वर्तमान व्यवस्था, स्वस्थ्य कर्मियों की संख्या आदि का जायजा लिया। टीम मे सीएचसी पेटरवार के प्रधान लिपिक अतुल घासी, फ़ार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार, कनीय लिपिक मार्चा तिर्की, नेहा कुमारी, नारायण महतो, कल्याण घासी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सीएचओ अजीबून निशा, एएनएम कुमारी बबिता, बिंदेश्वर कपरदार, मो. शकुर अंसारी, संवेदक बिनोद नायक आदि उपस्थित थे।
बताया जाता है कि एक दिन पूर्व बीते 6 मार्च को पेटरवार के बीडीओ संतोष कुमार महतो एवं सीएचसी प्रभारी डॉ कुंदन राज ने चलकरी दक्षिणी के कानीडीह एवं अंगवाली स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उनके साथ स्थानीय मुखिया धर्मेन्द्र कपरदार भी थे। उपरोक्त अधिकारियों ने बताया कि चलकरी दक्षिणी स्थित अस्पताल को बहुत जल्द चालू किया जायेगा।
117 total views, 3 views today