प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। जिला के हद में गोमियां प्रखंड के नक्सल प्रभावित चतरोचट्टी थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थान से दो शव बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की चिदरी पंचायत के नवडंडा में 50 वर्षीय महिला कैली देवी का शव बरामद किया गया, जबकि दूसरा चुट्टे पंचायत के कुरकुटिया गांव का है, जहां जानकी रविदास नामक 16 वर्षीय युवक का तालाब में डूबने से मौत गई।
बताया जाता है कि पहले वाले मामले में शिवलाल मांझी की पत्नी कैली देवी का निधन बीते 7 सितंबर को ही हो गया था। शव उसके घर से बरामद की गई। मृतका का पति शिवलाल मांझी का कहना है कि उसकी पत्नी बाजार से घर लौटते समय अत्यधिक नशे में थी।
घर के पास पहुंचते ही वह गिर गयी थी।चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शिवलाल मांझी ने उसकी हत्या की है और शव को घर पर छिपा कर रखा था।
दूसरी घटना चुटे पंचायत के कुरकुटिया गांव की है। यहां बासुदेव रविदास का पुत्र जानकी रविदास का तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। वह गूंगा था। वह बोल नहीं पाता था। ग्रामीणों ने युवक का शव तालाब से बाहर निकाला।
घटना की जानकारी मिलते ही चतरोचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने बताया कि दोनों ही मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
97 total views, 1 views today