ईश्वर मृतक बैजू बाबा को अपने श्री चरणों में स्थान दे-गणक
प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। चतरा जिला के हद में उटां निवासी समाजसेवी पंडित नरेश पांडेय एवं रंजीत पांडेय के पिता बैजनाथ दत्त शर्मा का 16 मई को हृदय गति रुकने के कारण देहांत हो गया। वे लगभग 85 वर्ष के थे।
मृतक बैजनाथ दत्त शर्मा उर्फ बैजू बाबा चतरा जिला कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ सदस्य, जिला के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्तिक उरांव मेमोरियल उच्च विद्यालय बूटा मोड़ के प्रधान लिपिक के साथ-साथ जाने-माने विद्वान एवं प्रखर वक्ता थे।
उक्त जानकारी कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक ने दी। उन्होंने बताया कि बैजू बाबा के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर उन्हें बहुत दु:ख हुआ। उनकी उम्र अभी इस दुनिया से जाने की नहीं थी, लेकिन मृत्यु पर किसी का बस नहीं चलता है।
गणक ने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि जीवन शाश्वत है और प्रेम अमर हैं। मृत्यु केवल एक सीमा है और यह सीमा कुछ भी नहीं है। बस हमारे दृष्टि की सीमा है। मुझे इस नुकसान के लिए खेद है। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढ़ाढस बँधाते हुए कहा कि आप इसमें अकेले नहीं हैं मेरे विचार और प्रार्थनाएं हमेशा आपके साथ है।
मेरे पास प्रयाप्त शब्द नहीं है विपत्ति के समय में कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासमिति झारखंड प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सहानुभूति आपके साथ है। ईश्वर आपको साहस प्रदान करें। गणक ने बताया कि दिवंगत बैजू बाबा का अंतिम संस्कार 17 मई को उटां स्थित स्थानीय श्मशान घाट पर की जायेगी।
197 total views, 1 views today