दौरे में दर्जनों पंचायत के मुखिया समेत कई रहिवासियों से की मुलाकात
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार के तत्कालीन उपायुक्त और चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले आईएएस राजीव कुमार ने बीते दिनों लातेहार जिला के हद में बालूमाथ के कई गांवों का दौरा किया। वे लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन्होंने बसिया पंचायत मुखिया विमला देवी, मारंगलोइया मुखिया सोनामणी देवी, मुरपा मुखिया अजय टाना भगत समेत कई प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की।
इस अवसर पर सभी मुखिया मिलकर आईएएस राजीव कुमार का स्वागत किया। जब उन्होंने चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात बताई तो रहिवासियों मे काफी खुशी हुई। अपने और अपने कार्यों के बारे में रहिवासियों के बीच इन्हें कुछ बोलना नहीं पड़ रहा है।
राजीव कुमार के कार्यों, विचारों और कुशल व्यवहार से क्षेत्र के रहिवासी पहले से ही परिचित हैं। यही वजह है कि राजीव कुमार जहां जा रहे हैं, वहां के स्थानीय रहिवासी इनसे जुड़ रहे हैं। साथ हीं इनका समर्थन कर आशिर्वाद दे रहे हैं।
क्षेत्र भ्रमण में मुरपा मुखिया अजय टाना भगत, मारंगलोइया मुखिया सोनमणी देवी, बसिया पंचायत की मुखिया विमला देवी, शेरेगड़ा के पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव, उदय गंझु, वीरेंद्र कुमार समेत कई प्रबुद्ध ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
183 total views, 1 views today