पुलिस अधीक्षक एवं डीडीसी ने किया मैच का उद्घघाटन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता (Football tournament) 2021-22 का आयोजन 13 दिसंबर को बोकारो शहर (Bokaro City) के सेक्टर चार स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित किया गया।
मैच का उद्घघाटन जिला पुलिस अधीक्षक चन्दन झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि भैया प्रीतम, जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह आदि ने क्रमवार खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी नेगी मार्डी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। उल्लेखनीय हो कि, 13 दिसंबर से आगामी 15 दिसंबर तक यहाँ मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें सभी प्रखंडों की टीम बारी-बारी से हिस्सा लेगी।
आगामी 15 दिसंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच होगा। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 9 टीमें (नौ प्रखंड से) एवं महिला वर्ग में कुल 6 टीमें (छह प्रखंड से) हिस्सा लेंगी।
मैच के पहले दिन पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता मैच चास बनाम चंदनकियारी टीम के बीच हुई। जिसमें चास टीम 2-0 से विजयी हुई। खिलाड़ी तमरेज अंसारी ने दोनों गोल दागे। महिला वर्ग में पहला मैच चास बनाम जरिडीह टीम का होना था।
जिसमें जरिडीह टीम ससमय उपस्थित नहीं हुई, जिससे चास टीम को वाकओवर दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में चौहान महतो एवं रण विजय ओझा आदि का महत्पूर्ण योगदान रहा।
457 total views, 1 views today