कोविड 19 वैक्सिन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर दे जोर-एसडीओ
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह (Sashi prakash singh) की अध्यक्षता में 9 दिसंबर को कोविड-19 वैक्सिनेशन को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर की जा रही तैयारियों को लेकर बोकारो सदर अस्पताल सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में कोविड 19 वैक्सिनेशन को लेकर हब कटर, AEFI किट, वैक्सीन कैरियर, आईस पैक आदि की उपलब्धता का जायजा लिया। साथ ही प्रतिरक्षण स्थल की पहचान, IEC का प्रदर्शन एवं सत्र स्थल पर बायोमेडिकल वेस्ट के संधारण की उचित व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक में चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वैक्सिन को लेकर की जाने वाली आवश्यक तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर ले, ताकि वैक्सिन आने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े। अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने संबंधित पदाधिकारी को अस्पताल परिसर में कोविड के SOP का अनुपालन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा इसकी समुचित व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान सिविल सर्जन बोकारो डॉ अशोक पाठक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, जिला महामारी विशेषज्ञ पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला डाटा मैनेजर कंचन आदि उपस्थित थे।
255 total views, 1 views today