एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त श्रमिक धनेश्वर यादव (Dhaneshwar yadav) अपने अंतिम लड़ाई लड़ने को तैयार है। यादव ने प्रबंधन को दिए गए पत्र के आलोक में 15 जुलाई को आत्मदाह किए जाने की घोषणा की थी।
सीसीएल मुख्यालय प्रबंधक के हस्ताक्षर युक्त पत्र प्राप्त होने के बाद 14 जुलाई को कहा कि प्रबंधन अगर 45 दिनों के अंदर मेरे मामले का निष्पादन नहीं कर सका, तो प्रबंधन द्वारा मिले पत्र का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।
यादव ने सीसीएल प्रबंधन से आग्रह करते हुए कहा कि 45 दिनों के अंदर मामले का निष्पादन हो अन्यथा किसी भी परिस्थिति में प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह का कोई सुझाव कोई पत्र मान्य नहीं होगा। वह मेरी अंतिम लड़ाई होगी।
यादव ने कहा कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में मैं अपने घोषित आंदोलन में अटल रहूंगा। औद्योगिक अशांति की जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी। मेरे आंदोलन को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ तथा बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के द्वारा मिले समर्थन का मैं आजीवन आभारी रहूंगा।
अंत में सीसीएल के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक तथा निर्देशक कार्मिक से समय पर मामले का निपटारा किए जाने का अंतिम अनुरोध प्रेषित कर रहा हूं। उक्त जानकारी मजदूर संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने दी।
1,097 total views, 1 views today