रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में सोनपुरा पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर ने अपने पंचायत क्षेत्र से अवैध धंधा को बंद करने के लिए प्रत्येक वार्ड में युवा सेना रखने की वकालत की है।
मुखिया ने 4 मार्च को एक भेंट में बताया कि कोयला, बालू और पत्थर का अवैध धंधा कई वर्षों से जारी है लेकिन आज तक कभी कार्रवाई नहीं किया गया है। जिसके कारण क्षेत्र में अवैध धंधा खुलेआम धड़ल्ले से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अवैध धंधो पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में उनके नेतृत्व में कमिटी का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में अवैध धंधा पर निगरानी रखने के लिए कमेटी का गठन किया गया है, ताकि अवैध धंधा पर अंकुश लगाया जा सके।
मुखिया चंद्रशेखर ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में अगर अवैध धंधा में कोयला, पत्थर और बालू पकड़ा जाता है, तो जिले के वरीय पदाधिकारी को इसकी सुचना देकर अवैध धंधा करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।
143 total views, 1 views today