करगली गेट मे स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित दुर्गा मंडप के समीप स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का 117वां जयंती धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने चंद्रशेखर आजाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद उपस्थित एसओएक्स प्रवीण कुमार, पीओ ए के शर्मा, एएफएम जी चौबे, श्रमिक नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह और सुशील सिंह समेत अन्य गणमान्य जनों ने बारी-बारी से पुष्पअर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
मौके पर जीएम राव ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणो का सर्वस्व न्यौछावर करने वाले चंद्रशेखर आजाद एक निर्भीक योद्धा थे। इस अवसर पर डॉ एसके भारतीय, बी के ठाकुर, डॉ संजय कुमार सिन्हा, मनोरंजन कुमार सिंह, प्रेक्षा मिश्रा, संजीत कुमार, सुजाता, शक्ति मंडल, तारकेश्वर चक्रवर्ती, श्याम सुंदर, भोलानाथ चक्रवर्ती, संजय सिंह, संजय मिश्रा, महेंद्र ठाकुर, भजन कुमार घोष, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।
340 total views, 4 views today