प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) विधानसभा बजट-सत्र के बहस के दौरान 3 मार्च को गोमियां के आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो (Ajsu MLA Doctor Lambodar Mahato) द्वारा बोकारो एवं धनबाद जिले के दर्जन भर प्रखंड निर्माण संबंधी लम्बित मामले की कड़ी में बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर, गोमियां प्रखंड के चतरोचट्टी एवं पेटरवार प्रखंड के चांदो पंचायत को प्रखंड का दर्जा दिये जाने की मांग किया गया है। विधायक डॉ महतो द्वारा विधानसभा में चर्चा किये जाने पर ‘चांदो प्रखंड निर्माण समिति की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष जनक प्रसाद भगत ने सराहना करते हुए डॉ महतो को तहे दिल से बधाई दी है।
मालूम हो कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र के हद में पेटरवार प्रखंड के दस पंचायत एवं कसमार तथा जरीडीह प्रखंड के एक एक पंचायत को मिलाकर चांदो को प्रखंड बनाने की मांग बीते दो दशक से की जाती रही है। विधायक द्वारा विधानसभा में उठाये गए सवालों को लेकर एकबार फिर चांदो को प्रखंड बनाने की मांग को बल मिला है।
281 total views, 1 views today