चंडीपुर बोहां नदी मार्ग जर्जर

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। केंद्र व् झारखंड सरकार द्वारा लाख दावो के बाद भी झारखंड के कई ग्रामीण इलाकों का विकास अबतक अधूरा है। ग्रामीण इलाकों में आवागमन के लिए जरूरी मार्ग जर्जर हालत में है।

ऐसा हीं एक मार्ग बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के चंडीपुर झा होटल से भगत बोहाँ नदी मार्ग है। यह मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। रहिवासियों के अनुसार इस सड़क पर राहगीरों को भी चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण सड़क मरम्मत के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है। जहां तहां बड़े-बड़े गड्ढा में पानी जमा हो गया है।

ज्ञात हो कि, इस सड़क से रोजाना हजारों राहगीर आना जाना करते हैं। विशेष कर दो पहिया वाहन चलाने वाले कई बार गिर कर चोटिल हो जाते हैं। इसके बावजूद भी पथ निर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। आरईओ विभाग का यह सड़क काफी जर्ज़र हो चुका है। कई बार इस सड़क को बनाने की मांग सांसद, विधायक से स्थानीय रहिवासियों ने किया है।

 

 109 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *