एस.पी.सक्सेना/बोकारो। चंदनकियारी प्रखंड (Chandankiyari block) केे प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवती कुमारी (Vedavati kumari) के द्वारा 20 जनवरी को प्रखंड के हद में भोजुडीह पूर्वी पंचायत में वृद्ध, असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच सुखा राशन जैसे- चावल, दाल, चूड़ा गुड का वितरण किया। साथ ही बढ़ते ठंड को देखते हुए उक्त क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच उपलब्ध कंबल का भी वितरण किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी वेदवती कुमारी ने भोजूडीह पूर्वी पंचायत के चयनित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास के लाभुक पद्ममा बिनिया एवं कनीज फात्मा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक रमेश रजवार, कन्हैया मांझी एवं रामदेव पांडेय के बन रहे आवासों का निरीक्षण व जांच किया एवं उपस्थित ग्रामीणों की समस्या भी सुनी। उन्होंने उनकी समस्या को निष्पादन करने को कहा। निरीक्षण के दौरान भोजूडीह पूर्वी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
264 total views, 1 views today