रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। डीएमएफटी मद से स्वीकृत बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी प्रखंड के देवग्राम पंचायत में नव निर्मित पंचायत सचिवालय भवन का 3 मई को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन चंदनक्यारी के विधायक उमाकांत रजक ने विधिवत फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस उद्देश्य से राज्य सरकार ने भवन निर्माण कराया वह पूर्ण रूप से साकार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच काफी अच्छा है। जो विकास की सोच रखता है वह हमेशा विकास पुरुष के नाम से जाने जाते है। कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच हमेशा विकास के प्रति रहा है।
विधायक रजक ने कहा कि चंदनकियारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी पंचायतवासियों की सुविधा के लिए बने इस भवन में संबंधित कर्मियों का नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे तथा पंचायत वासियों का सही समय पर काम का निपटारा करेंगे। मौके पर बड़ी संख्या में विधायक समर्थक उपस्थित थे।
56 total views, 4 views today