सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। ओड़िशा में भाजपा की सरकार बनने और झारखंड से सटे ओड़िशा के क्योंझर जिला के भाजपा विधायक मोहन चरण माझी के प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर चंपुआ बीजद विधायक सनातन महाकुड़ भुवनेश्वर पहुंच मुख्यमंत्री को बधाई दी।
चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ ने मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान पांच पन्ने की लम्बी मांग की सूची मुख्यमंत्री को सौंपा। मांग पत्र में यूनिटरी यूनिवर्सिटी के लिए विशेष स्थल का चयन, नए और पर्याप्त भवनों का निर्माण, शेष विषयों में पीजी पाठ्यक्रम खोलना, नियमित वीसी और सभी आवश्यक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति शामिल है। सीएम ने विधायक को मांगपत्र पर विचार कर हल करने का आश्वासन दिया।
148 total views, 1 views today