मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 (ICC Champions Trophy) को आज चैंपियन मिल जाएगा। भारत Vs पाक के बीच फाइनल का ये महामुकाबला बेहद ही रोमांच से भरा हुआ है। हो भी क्यों न, फाइनल में ऐसी दो टीमें भिड़ने जा रही हैं, जिनके मुकाबले की खबर से ही सनसनी फैल जाती है और क्रिकेट फैन्स के बीच रोमांच चरम पर होता है।
आज खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें केनिंग्टन, ओवल मैदान भारतीय समयानुसार दोहपर 3 बजे से भिड़ेंगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया है। वैसे इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें तनाव में होंगी।
वैसे तो भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी टकराती हैं, तो दोनों देशों के ही फैन अपनी टीम को हारता हुआ देखना पसंद नहीं करते, लेकिन इस मामले में पाक क्रिकेट फैन कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव रहते हैं। जब भी पाकिस्तान टीम को भारत के हाथों हार मिलती है, तो उनके खिलाड़ियों का स्वदेश लौटना मुश्किल हो जाता है। उन्हें वहां टमाटर और अंडों का सामना करना पड़ता है।
आंकड़ों पर नज़र डालें तो पिछले 10 सालों के दौरान दोनों देशों के बीच 20 वनडे हुए हैं, जिनमें से भारत ने 12 में जीत दर्ज की है, वहीं पाकिस्तान ने 8 मैच जीते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के रिकॉर्ड में दोनों टीमें 2-2 से बारबरी पर हैं।
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच (वनडे और टी20 मिलाकर) अब तक 11 फाइनल हो चुके हैं, जिनमें 4 में भारत ने खिताब जीता है, जबकि 7 खिताबी जीत पाकिस्तान के नाम रही हैं। इनमें से टीम इंडिया ने शरजाह में ही 4 फाइनल हारे हैं। अंतिम बार खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में 2007 के फाइनल में भिड़ीं थीं, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था।
आईसीसी टूर्नामेंट में भले ही टीम इंडिया की तूती बोलती हो, लेकिन वनडे इतिहास पर नजर डालें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 128 वनडे हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 72 मैच और भारत ने 52 जीते हैं, जबकि 4 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं।
इस बात की संभावना बहुत कम है कि कप्तान विराट कोहली पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करने वाले प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि उसके दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन लगातार रन बना रहे हैं।
धवन तो इस समय टॉप स्कोरर हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भी फॉर्म में आ गए हैं। भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में गेंदबाजी इकाई भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका के खिलाफ मैच को छोड़ दें, तो टीम इंडिया हर मामले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
भारत के हाथो पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने भी शानदार खेल दिखाया है। उसने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान इंग्लैंड को मात देकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद आमिर फिट हो गए हैं। हसन अली और जुनैद खान भी फॉर्म में हैं और टीम इंडिया को इनसे सावधान रहना होगा।
स्पिन में भी पाकिस्तान के पास इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज के रूप में दो विकल्प हैं। रुम्मन रईस पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे। ऐसे में टीम इंडिया गच्चा खा सकती है। बल्लेबाजी में अजहर अली, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के रूप में उसके पास तीन अनुभवी बल्लेबाज हैं।
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, बाबर आजम, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, जुनैद खान और इमाद वसीम.
288 total views, 1 views today