एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जैनामोड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तत्वधान मे ग्रामीण पेयजलापूर्ति फेज दो से इस भीषण गर्मी मे भी दस पंचायतो मे पानी सप्लाई नही कर संवेदक द्वारा विभागीय मिलीभगत से बडे पैमाने पर अनियमितता कर पानी टंकी भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है।
चैम्बर अध्यक्ष संजय सिंह ने बोकारो जिला के हद में जैनमोड़ के तिलका माझी चौक पर 13 जून को पानी सप्लाई नही करने का विरोध मे मटका, घड़ा फोड़कर विरोध जताया।
इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष सिंह ने कहा कि अब ग्रामीण पेयजलापूर्ति को लेकर पेय जल विभाग के मंत्री झारखंड सरकार, जनप्रतिधि एवं संवेदक के विरुद्ध लगातार चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
एक दिन बाद सभी का पुतला दहन, उसके अगले चरण मे शवयात्रा, इसके बाद भी पानी सप्लाई नही होने पर पूरे दस पंचायतो के पानी उपभोक्ताओ द्वारा पानी टंकी का घेराव करने की बात कही।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संवेदक द्वारा मनमानी कर करोड़ो रुपया के लागत से पानी टंकी निमार्ण मे मानक के विरुद्ध घटिया सामग्री का इस्तेमाल निविदा के शर्तो का उल्लघंन करने के कारण नियमित पानी सप्लाई नही किया जा रहा है। बाध्य होकर स्थानीय रहिवासियों को पानी के लिये सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने के लिये विवश होना पड रहा है।
मौके पर चैम्बर सचिव पन्नालाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष नवीन गर्ग, मुन्ना वर्णवाल, रंजीत महतो, सुनील कुमार, मनोज झा, आशिक अंसारी, माथुर सिंह, कमल किशोर, भुनेश्वर साव, अशोक यादव, सुशील कुमार, देवेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
90 total views, 1 views today