एनसीओइए का प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद चक्काजाम आंदोलन स्थगित

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओइए का सीसीएल बीएंडके प्रबंधन के साथ 18 मार्च को 21 सूत्री एजेंडा वार्ता की गयी। सकारात्मक वार्ता के बाद एनसीओइए द्वारा 19 मार्च से होने वाले चक्का जाम आंदोलन को 20 अप्रैल तक स्थगित कर कर दिया गया है।

इस बैठक में प्रबंधन के तरफ से मुख्य रूप से सीसीएल बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार उपस्थित रहे। वही यूनियन के तरफ से क्षेत्रीय केंद्रीय सचिव विजय भोई सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व में 20 जनवरी को दिए गए एजेंडा पर क्रमवार वार्ता हुई। इसमें 9:3:0 के तहत मृतक मजदूर के आश्रितों को समय पर नियुक्ति नहीं हो रही है।

इसके लिए एसओपी गाइडलाइन को हर हाल में लागू किया करने, मृतक या सेवानिवृत्त मजदूरों का हर तरह का बकाया अति शीघ्र करने, क्षेत्रीय अस्पताल करगली में चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स, एक्सरे सुविधा सहित अन्य चिकित्सा संबंधित व्यवस्था में सुधार करने, कर्मियों का समय अनुसार प्रमोशन देने के अलावा प्रदूषण, पानी की व्यवस्था, जर्जर आवास मरम्मति, कॉलोनीयों में 24 घंटे लाइट की व्यवस्था, क्षेत्र में किन-किन यूनियन के कार्यालय तथा उनके पदाधिकारी के नाम पर कितने आवास आवंटित है उसका समुचित जानकारी सहित कई मांगे रखी गई।

बैठक में जीएम कुमार ने सभी मांगों को मजदूरों के हित में बताते हुए अति शीघ्र निष्पादन करने की बात कही। कहा कि अभी प्रोडक्शन का महीना चल रहा है। देश को कोयले की अति आवश्यकता है। इस कारण आप सभी कोयला उत्पादन में अपना सहयोग दें। विजय भोई ने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता सकारात्मक रही। जीएम ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल की है। इस कारण 19 मार्च को चक्का जाम आंदोलन आगामी 20 अप्रैल तक वापस लिया जाता है। उस समय तक देखा जाएगा कि प्रबंधन की तरफ से हमारी मांगों पर क्या सकारात्मक पहल की जा रही है। उसके बाद चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

वार्ता में महाप्रबंधक सह विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, कारो पीओ सुधीर कुमार सिन्हा, बोकारो कोलियरी पीओ नवनीत कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष असैनिक सतीश कुमार सिन्हा, भू एवं राजस्व अधिकारी बीके ठाकुर, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, कार्मिक प्रबंधक सुजाता, संतोष दास रत्नाकर, रवि प्रकाश यादव, यूनियन के तरफ से क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोजआदि।

पासवान, जिला उपाध्यक्ष (सीटू) गोवर्धन रविदास, श्याम नारायण सतनामी, केशो चंद्र मंडल, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, धर्मेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, जानकी साव, तपन गोस्वामी, वरुण कुमार, राजेंद्र रवानी, राहुल पासवान, धनेश्वर घासी, मोहम्मद मुस्ताक, मनोज शर्मा, कुलेश्वर राय, चंद्रिका मल्लाह, रविकांत कुमार, राजेश गिरि, सागर तुरी, मनोज कुमार, छोटेलाल सेनापति, अशोक सिंह, जोगेश राम, शेखर साहनी, राजेश बागरा, राहुल कुमार, भानु पंडित आदि उपस्थित थे।

 

 31 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *