जाम में फंसे दूल्हे व् प्रशासन की गाड़ी को दिया गया रास्ता
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार मे बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ युवा व्यवसायी संघ फुसरो के बैनर तले बाजार के व्यवसायियों द्वारा 28 मई को चक्का जाम आंदोलन किया गया। विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद मात्र तीन घंटा चला आंदोलन समाप्त हो गया।
चक्का जाम आंदोलन से पूर्व क्षेत्र के तमाम व्यवसायी राम रतन उच्च विद्यालय के समीप इकट्ठा हुए। यहां से जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजार होते हुए बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर शहीद निर्मल महतो चौक पहुंचे। इस दौरान फुसरो मे लगी जाम में फंसे कई राहगीर।
फुसरो मे लचर व्यवस्था को लेकर सभी आंदोलनकारी निर्मल महतो चौक पर बैठकर चक्का जाम आंदोलन शुरु कर दिया। सभी मुख्य सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया। इससे फुसरो डुमरी मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी जाम लग गई।
जाम में विवाह करने जा रहे दूल्हा भी फंस गया। व्यवसायी संघ के आंदोलनकारियों ने फंसे दुल्हे को जाने का रास्ता दिया। प्रशासन की गाड़ी डुमरी की ओर जा रही थी। इसे भी व्यवसायी के द्वारा जाने का रास्ता दिया गया। साथ हीं कई एंबुलेंस भी फंसे हुए थे, जिसे व्यवसायियों के द्वारा जाने दिया गया।
इस अवसर पर चक्का जाम कर रहे युवा व्यवसायी संघ फुसरो के संरक्षक मंडली ने सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए युवा व्यवसायी संघ फुसरो के संरक्षक मंडली के देवीदास, कृष्ण कुमार, मोहम्मद कलाम खान ने कहा कि बिजली विभाग की मनमानी के कारण व्यवसायियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग नियमित बिजली आपूर्ति करने में विफल हो चुकी है।
वक्ताओं ने कहा कि 2 सूत्री मांग इसमें फुसरो बाजार में नियमित बिजली आपूर्ति और जैनामोड़ के नए पावर ग्रिड से बिजली बहाल करने की मांग शामिल है। कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी संघ के साथ कोई संपर्क नहीं किया। कहा गया कि समस्या के कारण व्यवसायी पूरी तरह थक गये है।
वही बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। इस भीषण गर्मी में भी रहिवासी को बिजली नहीं मिलने से त्राहि-त्राहि कर रहे है। कहा कि विभाग इस पर पहल नहीं करती है, तो व्यवसायी अपनी अपनी प्रतिष्ठान बंद कर विभाग के पास प्रतिष्ठान की चाभी सौपने का काम करेंगे। कहा गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ कहने के लिए है। बिजली की समस्या को लेकर गंभीर नही है।
मौके पर मुख्य रूप से विजय सिंह, विनोद चौरसिया, जावेद खान, भरत वर्मा, शंकर अग्रवाल, मनोज खेतान, पिन्टू सिंह, राकेश मालाकार, नारायण छाबड़ा, मिथिलेश, सुशांत राईका, संतोष मित्तल, धर्मेंद्र वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
168 total views, 1 views today