एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विस्थापित समस्या समाधान को लेकर 27 नवंबर को आजसू द्वारा बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी का चक्का जाम आंदोलन किया गया।
चक्का जाम आंदोलन के क्रम में कोलियरी का कोयला व् ओबी निस्तारण बाधित रहा। कोलियरी प्रबंधक स्वयं स्थिति से निबटने को लेकर सड़क पर सक्रिय दिखे। इसे लेकर सीसीएल मुख्यालय रांची से तीन वाहनों में सीसीएल का अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
जानकारी के अनुसार विस्थापित समस्या व् 21 सूत्री मांग को लेकर गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में जारंगडीह कोलियरी खुली खदान, रेलवे साइडिंग, क्रशर, सीसीएल के सारे जगह पर आजसू नेता मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई में विस्थापित की मांगों को लेकर संपूर्ण अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया।
इस अवसर पर आजसू नेता सिंह ने बताया कि विस्थापितों के हक, अधिकार एवं रोजगार के लिए अनिश्चितकालीन चक्का जाम हड़ताल किया गया। इस अवसर पर सिंह की अगुवाई में ढोल नगाड़े के साथ जारंगडीह पीओ कार्यालय के शमक्ष नुक्कड़ बाजी भी किया गया तथा नारा लगाया गया।
आजसू नेता सिंह ने कहा कि सीसीएल का सारे काम को बंद करा दिया गया है। इसमें महिला व पुरुष कार्यकर्ता आंदोलन स्थल पर भारी संख्या में जमे रहे। आजसू द्वारा 21 सूत्री मांगो में विस्थापितों को पूर्णवास किया जाए, विस्थापितों की जो जमीन ली गई है उक्त जमीन का पट्टा दिया जाय, प्रभावित 15 किलोमीटर के दायरे में शुद्ध जल, सड़क व् चिकित्सा की व्यवस्था किया जाय आदि शामिल है।
इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक बाल गोबिंद नायक ने चक्का जाम आंदोलन को बे-असर बताते हुए कहा कि कोलियरी का उत्पादन पूर्ववत जारी रहा। कहा कि हालांकि आंदोलन के कारण कुछ घंटो के लिए कोयला डिस्पैच बाधित रहा।
100 total views, 1 views today