राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में 2 मार्च को प्रबंधन एवं लहरियाटांड़ गांव के विस्थापितों के बीच समस्याओं के समाधान को लेकर वार्ता हुई। वार्ता में महाप्रबंधन संजय कुमार द्वारा आश्वासन दिया गया कि एक माह के अंदर लहरियाटांड़ की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वार्ता के पश्चात पूर्व घोषित 3 मार्च से चक्का जाम आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की गयी।
वार्ता में महाप्रबंधक संजय कुमार सहित स्वांग-गोविंदपुर के परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी, नोडल अधिकारी आकाश कुमार, प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन रामानुज प्रसाद, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, रोहित प्रजापति आदि सीसीएल अधिकारी मौजूद थे। वही वार्ता के पश्चात ग्रामीण बिरसा रजक सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि एक माह के अंदर ग्रामीण समस्या का समाधान नहीं होता हैं तो आगामी एक अप्रैल से फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
43 total views, 43 views today