हाइवा ऑनरो की मनमानी का विरोध में आज से चक्का जाम आंदोलन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन 5 फरवरी को बोकारो जिला के हद में हिन्दुस्तान पुल फुसरो के समीप आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन पदाधिकारियों तथा सदस्यों की उपस्थिति में बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कोयला और छाई ठुलाई मे हो रही अनियमिता का विरोध और 6 फरवरी से बरवाबेड़ा के ऑनर द्वारा मनमानी के विरोध में खासमहल से बालीडीह कोयला ट्रांसपोर्टिंग का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में एसोसिएशन के महासचिव अंशू राय, मुन्ना कुमार और मुकेश सिंह ने कहा कि सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेकेओसीपी खासमहल परियोजना में कोयला लेडिंग के दौरान बरवाबेड़ा के ऑनर मनमानी व रंगदारी कर सिर्फ अपने वाहनों की एंटी करवाते है, जिसके कारण वाहनों को कोयला नहीं मिल पाता है। कहा गया कि मामले को लेकर कईं बार ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि से वार्ता की गयी, इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

जबतक गाड़ियों को नियम के तहत इंट्री शुरू नही होता है, तबतक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा। वनभोज सह बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सचिव गुलेश्वर महतो, पप्पू सिंह, प्रदीप ठाकुर, बलराम सिंह, प्रमोद साव, लखन राम, महावीर महतो, युसूफ खान, प्रेम मांझी, कुणाल महतो, आजाद बाउरी, विनोद साव, कपिल साव, वरुण कुमार, राज कुमार, हरेराम पंडित, सुनील साव, जसीम रजा, मोहम्मद फारूक, विजय कुमार, विकाश कुमार, कुणाल महतो, युगल साव सहित दर्जनों वाहन मालिक उपस्थित थे।

 83 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *