आगामी 20 अगस्त को जीएम व् कंपनी पदाधिकारी के साथ पुनः होगी वार्ता
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविन्दपुर फेज दो में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी आरए माइनिंग (बीएलए) में स्थानीय विस्थापितों को नियोजन/रोजगार की मांग को लेकर रैयत विस्थापित सहयोग समिति द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन वापस ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार विस्थापितों द्वारा आहूत आंदोलन को लेकर 4 अगस्त को गोबिंदपुर फेज दो के परियोजना पदाधिकारी के स्वांग स्थित कार्यालय में प्रबंधन, आउटसोर्सिंग कम्पनी प्रबंधक और विस्थापित प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। वार्ता के दौरान पीओ ए. के. तिवारी के अनुरोध पर आगामी 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन स्थगित किया गया।
आयोजित वार्ता के अनुसार आगामी 20 अगस्त को महाप्रबंधक स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें आरए माइनिंग के उच्च पदाधिकारी को शामिल किया जायेगा।
उक्त बैठक में स्थानीय विस्थापितों को नियोजन/रोजगार से सम्बंधित निर्णय, स्थानीय विस्थापितों के पक्ष में राज्य सरकार नियमावली 75 प्रतिशत के तहत नियमानुसार लिया जायेगा, अन्यथा समिति पूर्ववत पत्राचार के आधार पर 21 अगस्त से आन्दोलन करने के लिए स्वतंत्र होगा।
वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ अनिल कुमार तिवारी, कार्मिक प्रबंधक संविराज सिंह, आरए माइनिंग (बीएलए) प्रबंधक की ओर से राजेश कुमार वर्मा एवं विस्थापित प्रतिनिधि नरेश राम महतो, प्रफुल्ल ठाकुर, अमित कुमार घांसी, दिनेश कुमार, बालेश्वर यादव, सुरेन्द्र घांसी, संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, सचिव दशरथ महतो, हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि भोक्ता, नागेश्वर महतो एवं लखी महतो शामिल थे।
225 total views, 1 views today