रजिस्टर टू गायब होने के खिलाफ जून में होगा अनशन आंदोलन-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि अब अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू गायब होने लगा है। मामला समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर अंचल कार्यालय का बताया जा रहा है जहाँ से चकहैदर हौदा का रजिस्टर टू गायब हो गया।
इससे क्षेत्र के किसानों का 6-7 साल से रसीद कटना बंद है। जिसके कारण क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को केसीसी, फसल क्षति मुआवजा, एलपीसी आदि सरकारी सुविधा से बंचित होना पर रहा है। इससे क्षेत्र के किसान आक्रोशित है।
इस मामले को लेकर बीते 11 मई की रात्रि क्षेत्र के किसानों की बैठक ताजपुर प्रखंड के हद में मोतीपुर बंगली पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बासुदेव राय ने की। यहां विनोद साह, कैलाश साह, हिरालाल सिंह, नकूल राय, रामविलास राय आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अब अंचल कार्यालय से रजिस्टर टू गायब होने लगा है। यह पदाधिकारी- कर्मी एवं भूमाफिया की गहरी साजिश है। उन्होंने कहा कि रजिस्टर टू निजी हाथ में जाने के कारण सरकारी एवं निजी जमीन पर आफत आ पड़ी है। प्रखंड में इसका धड़ल्ले से दुरूपयोग किया जा रहा है।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले (Bhakpa Male) प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सीओ सीमा रानी (CO Sima Rani) से मिलकर माले प्रतिनिधि मंडल ने इसकी शिकायत की थी।
रजिस्टर टू गायब होने की संपूर्ण जांच कर रजिस्टर टू पुनः खोज निकालने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन आजतक सिर्फ आश्वासन ही मिला। इस मामले को लेकर जून माह के प्रथम सप्ताह से सीओ कार्यालय पर आमरण अनशन चलाने का निर्णय लिए जाने की जानकारी दी गई।
182 total views, 1 views today