ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। उदियमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही 4 अप्रैल को लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा अनुष्ठान का समापन विधिवत रूप से हो गया।
चैती छठ पूजा लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में अहले सुबह से ही छठ वर्तियों ने स्थानीय छठ घाटों में पहुंचकर विधिवत स्नान कर जल में खड़े रहकर पूजा अर्चना की तथा उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तेनुघाट स्थित दामोदर नदी किनारे के साथ हीं घरवाटांड़, सरहचिया, उलगड्डा, चांपी आदि विभिन्न स्थानों में भक्त जनों की तथा छठ वर्तियों की उपस्थिति बड़ी संख्या में दिखी। वही तेनुघाट में पिछले कुछ सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा ही भीड़ नजर आई। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उदियमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया। अर्घ्य देते समय स्थानीय रहिवासी रतन कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार, राजेश कुमार, कौस्तुभ कृष, प्रियांशु कटरियार, पंकज सिंह, सुषमा देवी, पुनम सिन्हा, ममता कटरियार, विभा विश्वनाथन, सुजाता कुमारी, अंजली कुमारी, श्रुति कुमारी, सीता देवी सहित अन्य श्रद्धालूगण मौजूद थे।
36 total views, 36 views today